लघु कथा : असली कमाई

_एक बादशाह ने अपने मुल्क में जुल्म, सितम कर के बहुत सा खजाना जमा किया और आबादी से बाहर जंगल में एक गार मैं सारे खजाने को ख़ुफ़िया तोर पर छुपा दिया था,,_

_उस खजाने की सिर्फ दो चाबियां थी एक चाबी बादशाह के पास और एक उसके वजीर के पास थी इन दोनों के अलावा किसी को भी उस ख़ुफ़िया खजाने का मालूम न था,_

_एक रोज़ किसी को बाताये बगैर बादशाह तनहा अपने खजाने को देखने निकला और गार का दरवाजा खोल कर अंदर दाखिल हो गया और अपने खजाने को देख देख कर खुश हो रहा था और खजाने की चमक से सुकून पा रहा था_

_इसी दौरान वज़ीर का उस इलाके से गुज़र हुआ और उसने देखा की खजाने का दरवाजा खुला है वो हैरान हो गया और ख्याल किया कि कही कल रात जब मैं खजाना देखने आया तब शायद खजाना का दरवाजा खुला रहे गया होगा, उसने जल्दी जल्दी खजाने का दरवाजा बहार से बंद कर दिया और वजीर चला गया_

_उधर खजाने को निहार ने के बाद बादशाह फारिग हुआ और दरवाजे के पास आया तो ये क्या दरवाजा तो बहार से बंद हो गया था, उसने जोर जोर से दरवाजा पीटना शुरू किया पर अफसोफ् उनकी आवाज़ सुने वाला उस जंगल में कोई ना था वो चिलाता रहा पर अफ़सोस वो थक हार के खजाने को देखता रहा, बादशाह भूख और पानी की शिद्दत से बहाल हो रहा था दीवाना सा हो गया! वो रेंगता रेंगता हीरो के संदूक के पास गया और बोला ए दुनिया के नायाब हीरो मुझे एक गिलास पानी दे दो…..फिर मोती सोने चाँदी के पास गया और बोला ए मोती चाँदी सोने के खजाने मुझे एक वक़्त का खाना दे दो, बादशाह को ऐसा लगा की हीरे मोती उसे बोल रहे हो की तेरे सारी ज़िन्दगी की कमाई तुझे एक गिलास पानी और एक वक़्त का खाना नही दे सकती ।_

_बादशाह भूख से बेहोश हो के गिर गया और जब उसे होश आया तो सारे मोती हीरे बिखर के दीवार के पास अपना बिस्तर बनाया और उस पर लेट गया वो दुनिया को एक पैगाम देना चाहता था लेकिन उसके पास कागज़ और कलम नही था उसने पत्थर से अपनी उंगली फोड़ी और बहते हुए लहूं से दीवार पर कुछ लिख दिया_

_वजीर और पूरी फ़ौज़ बादशाह को तलाश करते रहे पर बहुत दिनों तक बादशाह ना मिला तो वजीर बादशाह के खजाने को देखने आया तो वजीर ने देखा की बादशाह हीरे जवाहरात के बिस्तर पर मरा पड़ा है और उसकी लाश को कीड़े मोकड़े खा रहे थे और बादशाह ने दीवार पर खून से लिखा हुआ है_

_*ये सारी दौलत एक घूंट पानी और एक निवाले के बराबर भी नही है*_

कृपया नीचे दिए गए लिंक पर जाकर हमें सपोर्ट करें और सभी platforms पर हमें फॉलो करें, आपके लिए हम बहुत मेहनत करते हैं, आपका इतना सहयोग तो हमारे लिए बनता है। हम बहुत मेहनत करते हैं, कृपया फॉलो करके हमारा मनोबल बढ़ाने में सहयोग करें
Kutumb- https://kutumbapp.page.link/asuMeKAgQcn217yCA

Twitter – https://twitter.com/RajaniR29506606?t=MUiAMdcmwBgGnruJ9pWyPg&s=09

Facebook- https://www.facebook.com/profile.php?id=100057387552482&mibextid=ZbWKwL

Instagram- https://instagram.com/rajani.rai1995?igshid=ZDdkNTZiNTM=

Koo- https://www.kooapp.com/profile/रजनी_रायAC1QO

Youtube- https://youtube.com/@abhiyuprishasworld9046

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started
search previous next tag category expand menu location phone mail time cart zoom edit close